गौशालाओं के दुरुपयोग पर ध्यान दे सरकार : शैलेन्द्र पहलवान



बड़ी संख्या में खालीं पड़ीं गौशालाओं से संचालक,शासन से ले रहे हैं अनुदान

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

मथुरा। 1 मई, राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र पहलवान ने गौशालाओं के हो रहे दुरुपयोग के बारे में कहा कि यदि देश में गौशालाओं का सही ढंग से निरीक्षण किया जाए तो कई गौशालाओं में गिनेचुने गौवंश ही मिलेंगे। कई गौशालाओ में तो गौवंश ही उपलब्ध नहीं हैं,फिर भी गौसंचालक,सरकार से लगातार अनुदान ले रहे हैं।

 उन्होंने आगे कहा कि हम शासन-प्रशासन ने कहना चाहते हैं कि वे गौशालाओं की ओर ध्यान दे,क्योंकि गौशालाओं के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। संचालक एवं अन्य व्यक्ति पैसे खा रहे हैं,और गौ माताओं को चारा भी नसीब नहीं हो रहा है। गौवंश भूखी,प्यासी तड़पती रहतीं हैं।

 हम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं कि वे अपने स्तर से निरीक्षण अवश्य कराएं,एवं दोषियों को कठोर से कठोर दण्ड दें। ऐसा करने से गौमाताओं के हितों की रक्षा होगी। इस कार्य से आपको बहुत पुण्य मिलेगा।