काबिलेतारीफ : "सेवा आगरा" की सेवा,राहगीरों को मीठे शरबत से मिली राहत



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर "सेवा आगरा" द्वारा जल सेवा प्रकल्प के अंतर्गत सुल्तानगंज पुलिया पर बड़ी संख्या में राहगीरों के प्यासे कंठ को मीठे शरबत की सेवा से शीतल कर,सेवा प्रदान की।

 इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन गोयल ने कहा कि जब भी समय मिले और मौका मिले तो परमार्थ और पुण्य के कार्यों को प्राथमिकता दें। किसी भी महापर्व के दिवस का सदुपयोग करें।

 इस पुनीत अवसर पर सेवा आगरा के संस्थापक पार्षद मुरारी लाल गोयल, जागृति मित्तल, प्रतीक बंसल, रविकांत चावला, मुकेश अग्रवाल हाईवे,विजेंद्र यादव, विश्वनाथ भारद्वाज आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।