विदिशा अग्रवाल ने आईसीएसई बोर्ड में उच्च अंक लाकर बढ़ाया आगरा का मान



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो  

आगरा: शहर के प्रतिष्ठित अग्रवाल परिवार की बेटी विदिशा अग्रवाल छात्रा(सेंट पेट्रिक कॉलेज) ने आईसीएसई बोर्ड,इंटर कॉमर्स में 96.5% अंक लाकर आगरा के मेधावी छात्रों मे अपना नाम अंकित कराया है।

 विदिशा अग्रवाल का आगे सीए की तैयारी कर,सीए में उच्च अंक लाकर आगरा का नाम पूरे देश मे रोशन करने का लक्ष्य है। वे न्यू सिद्दार्थ  - एपार्टमेंट,निवासी,प्रमुख समाज सेवी एड.मनोज अग्रवाल की भतीजी,पिता सुनील अग्रवाल,माता श्रीमती अल्पी अग्रवाल की पुत्री हैं।

 उनके पिता सेनेट्रीवेअर के प्रमुख व्यवसाई हैं। माता अल्पी अग्रवाल ने बताया कि बेटी विदिशा अग्रवाल ने उच्च अंक प्राप्त किए,जिससे परिवार के सभी सदस्यों मे हर्ष का माहौल है। सभी बेटी को शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं कि बेटी ने ऐसा मेधावी कार्य किया है।