श्री मनःकामेश्वर बाल विद्यालय में बच्चों को सिखाए जा रहे रचनात्मक कार्य




हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा: गर्मियों की छुट्टियाँ शुरू हो चुकी है,और जगह जगह समर कैम्प लग रहे हैं। ऐसे में ग्राम दिगनेर स्थित श्री मनःकामेश्वर बाल विद्यालय परिसर में श्रीमती पायल माथुर जी अपनी बिटिया प्रियांशी के साथ और प्यारी रिद्धि को लेकर बच्चों में रचनात्मक कार्य सिखा रही हैं।

रचनात्मक कार्य जैसे शादी के आमंत्रण कार्ड,मंडाला ड्रॉइंग और भी कई सारी चीज़ें, जो कि अधिकतर बेकार समझी जाती हैं उनका कैसे सदुपयोग हो, उनके बारे में बच्चों को बताया जा रहा हैं ।

पूर्व में प्रियांशी ने ऐसे ही शादी के कार्डों से क़रीब 4500/₹ मठ को प्रदान किए थे।

प्रशंसनीय है कि प्रियांशी ग्रेजुएशन के पहले साल और रिद्धि ,सेंट पैट्रिक्स स्कूल,आगरा की कक्षा 7 की छात्रा है, और शहर से गाँव के बच्चों को सिखाने का प्रयास कर रही हैं ।

रिपोर्ट-असलम सलीमी