आगरा के होनहार लाल,डॉ.विजय किशोर बंसल जी द्वारा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे आयोजन एवं उन्हें मिल रहे सम्मान से आगरा गौरवान्वित
आगरा की संस्था आरोही करेगी चंडीगढ़ में अवार्ड्स नाईट
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : 26 जुलाई,प्रख्यात उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.विजय किशोर बंसल जी के सानिध्य में,चंडीगढ़ में आयोजित होगा आइकॉनस ऑफ़ अवार्ड्स नाईट 2024 व ऐतिहासिक नृत्य प्रतियोगिता। आरोही इवेंट्स के बैनर तले,चंडीगढ़ में आयोजित होगा बेस्ट डांसर ऑफ़ ट्रॉय सिटी व आइकॉनस ऑफ़ ट्राय सिटी अवार्ड्स नाईट 2024, बेस्ट डांसर ऑफ़ ट्राय सिटी के लिए संस्था ने चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला में ऑडिशन किए और अब दिनांक 31 जुलाई को चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में इसका सेमीफ़ाइनल होगा।
सेमीफाइनल का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डेरा बस्सी रंजीत सिंह रंधावा के कर कमलों द्वारा होगा। सेमीफाइनल में चुने गए प्रतिभागियों का ग्रैंडफिनाले 3 अगस्त को पंजाब कला भवन में आयोजित होगा,जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी जी होंगें। संस्था के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया कि चंडीगढ़ को ट्राय सिटी के नाम से जाना जाता है तो संस्था ने डॉ. विजय किशोर बंसल जी की अध्यक्षता में यहाँ आइकॉनस ऑफ़ ट्राय सिटी अवार्ड्स नाईट का आयोजन भी किया है,जिसमें ट्राय सिटी में से 15 लोगों को अवार्ड देकर नवाज़ा जाएगा। प्रत्येक शहर से 5 लोगों का नामांकन होगा।
डॉ.विजय किशोर बंसल जी द्वारा शहर व विदेशों में लगातार बेहतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। संस्था ने व चंडीगढ़ के लोगों ने डॉ.विजय किशोर बंसल जी को हार्दिक धन्यवाद दिया है एवं आगरा भी अपने होनहार "लाल" को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रहे सम्मान से गौरवान्वित है।