हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा :"मुखर हिन्दू प्रखर राष्ट्र" का ध्येय रखने वाला,राष्ट्रवादी संगठन,भारत रक्षा मंच की बैठक लक्ष्मी वाटिका,नियर रॉयल पब्लिक पुलिया,ट्रांस यमुना में, 23 जुलाई,मंगलवार को समय सुबह 9 से 10 बजे तक होगी।
बैठक में भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। भारत की रक्षा हेतु,हमें किस मिशन पर चलना होगा। वे प्रबुद्ध वर्ग से इससे जुड़े कई पहलुओं पर कुछ खास वार्ता करेंगे। मंच का लोगों से आग्रह है कि समय से आकर,श्री केलकर जी के बौद्धिक विचारों का श्रवण करके लाभ प्राप्त करें।