हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
चित्रकूट : 11 जुलाई गुरुवार को हरिशंकरी माला अभियान के अंतर्गत कामद गिरि परिक्रमा पथ चित्रकूट में पंद्रह हरिशंकरी रोपण कर,चौरासी कोसी परिक्रमा पथ पर हरिशंकरी माला अभियान का शुभारंभ मुखारविन्दु भगवान कामता नाथ आश्रम के महंत श्री मदन गोपाल दास महाराज के साथ विभिन्न संतों,बुन्देली प्रकृति पर्यटन अभियान के संयोजक जितेन्द्र सिंह जादौन,भारत समाज सेवा संस्थान के प्रमुख गोपाल भाई,दीनदयाल शोध संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक कुमार,पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, वरिष्ठ समाज सेवी अभिमन्यू भाई, लोकभारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह एवं सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय तथा ग्रामोदय विश्व विद्यालय के आचार्य डॉ.शिवशंकर सिंह,मन्दाकिनी आरती के प्रमुख अश्विनी जी सहित वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 हरिशंकरी का रोपण सम्पन्न हुआ।
इससे पूर्व अपराह्न 2 बजे भगवान की योजना के संदर्भ में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उक्त नामों के साथ स्थानीय एक दर्जन से अधिक संतों,पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय,पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र,महोबा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवशंकर सिंह,जालौन से वीरेन्द्र पांडे तथा स्थानीय महिला शक्ति के साथ दो दर्जन से अधिक प्रमुख कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही,जिनमें से 21 संकल्पित साधकों की टोली बनी, जो आगे हरिशंकरी माला अभियान का संयोजन एवं संचालन करेगी,जिसकी आगामी बैठक 23 जुलाई को सायंकाल 5 बजे आनन्द पटेल जी के निवास पर सुनिश्चित हुई। जिसमें कोस चीन्हाकन की योजना को क्रिया रूप दिया जाएगा।