नारायन दास कोडवानी के नेत्रदान से दो जिन्दगियां होगीं रोशन



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा:  बाग फरजाना निवासी 70 वर्षीय,नारायण दास कोडवानी सुपुत्र स्व.किशन लाल कोडवानी के नेत्रदान  किए जाने से दो अंधकारमय जिन्दगियों में उजाला होगा।

 बुधवार को सुबह उनका निधन हो जाने पर परिवार के विपुल बंसल ने श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार अग्रवाल से नेत्रदान प्रक्रिया पूरी कराने को संपर्क किया।

सूचना पर एस.एन की नेत्र आई बैक इंचार्ज डा.शेफाली मजूमदार के निर्देशन में डाक्टरों की टीम व ग्रीफ काउंसिलर दीपक शर्मा के सहयोग से नेत्रदान प्रकिया पूरी हुई। 

कमेटी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,महासचिव राजीव अग्रवाल,नेत्रदान प्रभारी विष्णु जैन व नंदकिशोर गोयल ने औरों से भी नेत्रदान अभियान से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान बहुत पुण्य कार्य है,लोगों को इस सेवा कार्य में स्वेच्छा से जुड़ना चाहिए।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।