अलम का निकाला गया जुलूस




हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 16 जुलाई मोहर्रम की 9 ता• को बाद नमाज इशा आस्ताना हज़रत अल्लामा मैकश खानका कादरीया न्याजिया, मेवा कटरा से हज़रत इमाम हुसैन आली मकाम की याद में एक अलम का जुलूस हज़रत अजमल अली शाह जाफरी न्याजी कादरी व फैज़ अली शाह न्याजी कादरी की ज़ेरे सरपरस्ती में निकाला गया।

इस जुलूस में सैकड़ों की तादाद में ढोलो पर मात्म किया जा रहा था व म‌रसीये खानी में सोजो़ सलाम पढ़ते चल रहे थे। जूलूस में दो बड़े अलम भी आगे आगे लेकार अकीदतमंद चल रहे थे। 

जुलूस फुव्वारा, सिन्धी बाजार ,गुड़ की मन्डी, फुलट्टी, तिलक बाजार होता हुआ कटरा दबकइयान पाय चौकी पहुचा।  फूलों के ताज़िये पर अलम पेश किया और फातिहा खानी हुई । जुलूस में शिरकत करने वालों में थे हज़रत अजमल अली शाह न्याजी कादरी , फैज़ अली शाह न्याजी कादरी, शमीम शाह , हाजी अलताफ हुसैन, जीशान, इरफान सलीम, यामीन कादरी ,जाहिद कुरैशी ,समी आगाई आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट -असलम सलीमी।