कामिका एकादशी पर स्वर्ण मुकुट धारण कर श्याम बाबा ने दिए भक्तों को दर्शन



                       


− श्रावण मास की एकादशी पर उमड़ा श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में आस्था का सैलाब 

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। महादेव के विशेष प्रिय माह श्रावण मास की कामिका एकादश पर जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में भक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा। 

हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा के जयघोष के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब मंदिर परिसर की ओर पूरे दिन उमड़ता रहा। श्याम बाबा विशेष रूप से स्वर्ण मुकुट धारण कर रंग बिरंगे पुष्पों से सज्जित दर्शन दे रहे थे। श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में पूरे दिन भक्तों के लिए पट खुले रहे। 

श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि श्रावण मास की कामिका एकादशी पर हरि और हर दोनों की कृपा प्राप्त होती है। श्रावण मास में महादेव के आराध्य श्री हरि विष्णु की आराधना करने से मनोकमानाएं पूर्ण होती हैं। 

सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि श्रावण मास में मंदिर परिसर में बने शिवालय में 108 रुद्राभिषेक करवाए जा रहे हैं। 

कोषाध्यक्ष विकास गोयल ने बताया कि बुधवार को द्वादशी के अवसर पर श्याम बाबा की जोत के दर्शन होंगे। मान्यता है पवित्र जोत के दर्शन मात्र से सभी पाप कर्म दूर हो जाते हैं। 

एकदशी विशेष श्रृंगार सेवा सौरभ जिंदल की और पोशाक सेवा कैलाश राठौर की ओर से रही।मंदिर परिसर में शयन काल तक बाबा के भजनों की स्वरलहरियां गूंजती रहीं।