हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा :आगामी दो वर्ष के लिये शहीद स्मारक समिति का पुनर्गठन हो चुका है। शहीद स्मारक,संजय प्लेस में हुई प्रबन्ध कारिणी की प्रथम बैठक में सर्व सम्मति से ये पदाधिकारी चुने गये ।
अध्यक्ष : डॉ.रमेश चन्द्र शर्मा
उपाध्यक्ष :1. डॉ.यू सी गर्ग
2. डॉ.(श्रीमती) शशि तिवारी
मन्त्री : श्री.राम नाथ शर्मा
उप मन्त्री :1. श्री श्रीलाल तोमर
2. डॉ.विजय शर्मा
कोषाध्यक्ष : डॉ.पी एस कुशवाह
लेखा परीक्षक: श्री राकेश बाबू गर्ग
प्रबन्ध समिति में संस्थापक सदस्यो सर्वश्री दीन दयाल शर्मा ,भारत सिंह, राकेश बाबू गर्ग एवं नवल सिंह के अलावा अन्य 14 निर्वाचित सदस्य हैं ।
श्रीमती सरोज सिंह,किरन सिंह, राजेंद्री, सर्व श्री प्रकाश चन्द्र अग्रवाल,डॉ एच के सिंह, के लाल, बिजेन्द्र सिंह , अरुण सोलंकी , अनिल शर्मा, सीमंत साहू, के डी कुशवाह, डॉ संजय मिश्रा ,शंकर सिंह कुशवाह एवं श्रीमती चंद्रा सिंह।
सभी ने निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनायें प्रेषित कीं।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।