लोकभारती के "हरिशंकरी माला" अभियान के तहत,बल्केश्वर मंदिर परिसर में हरिशंकरी रोपण कार्य हुआ पूर्ण



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा: आगरा के शिवालयों के १८ कोसी परिक्रमा मार्ग के कोस पड़ाव पर लोकभारती से संबद्ध वत्सले मातृभूमे फाउंडेशन द्वारा "हरिशंकरी माला" अभियान के कोस पड़ाव स्थल पर"हरिशंकरी रोपण" का कार्य,विगत बल्केश्वर महादेव मंदिर,बल्केश्वर आगरा पर बाबा भोलेनाथ जी की कृपा से शत प्रतिशत पूर्ण हुआ।

 इस शुभ अवसर पर मेरे पुराने साथी स्थानीय विधायक विधानसभा उत्तर,श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी, स्थानीय पार्षद पूजा बंसल, प्रबंधक श्री गणेश राम नागर सरस्वती विद्या मंदिर,प्रधानाचार्य श्रीमती चारु पटेल एवं श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्री प्रमोद उपाध्याय पूर्व डीएफओ, जितेंद्र जी पूर्व पार्षद एवं अन्य सहयोगी उपस्थिति रहे। वन विभाग आगरा का विशेष सहयोग रहा।डीएफओ जिला आगरा द्वारा व्यक्तिगत अपने विशेष प्रयास से 10 फुट से अधिक ऊंचाई के पौधे उपलब्ध कराए गए,जिससे हरिशंकरी सुरक्षित,शत प्रतिशत एवं शीघ्र तैयार हो सके। सभी सहयोगी स्नेही जनों टीम लोकभारती,सत्यमेव जयते एवं पर्यावरण मित्र का कोटि कोटि आभार।