मा.मुख्यमंत्री ! विद्युत कनेक्शन हेतु एनओसी की बाध्यता समाप्त कराएं : आगरा मण्डल व्यापार संगठन

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। आगरा मण्डल व्यापार संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को एक पत्र लिखकर विद्युत कनेक्शन लेने पर एनओसी की बाध्यता समाप्त करने का आग्रह किया है।

आगरा मण्डल व्यापार संगठन ने अपने पत्र में लिखा है कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापित करने हेतु व्यापारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जैसे- उद्योग लगाने के लिए भूमि की आवश्यकता होती है तथा उद्योग स्थापित करने के लिए विद्युत कनेक्शन लेना होता है,जिसके लिए विभिन्न विभागों की एनओसी लेनी आवश्यक होती है और एनओसी लेने के लिए व्यपारियो को विभागो के चक्कर लगाने पड़ते हैं तभी व्यापारी को विद्युत कनेक्शन मिल पाता है। 

इस प्रकार व्यापारियों को एनओसी देने के लिए विभागीय कार्रवाई करने के नाम पर मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न होता है तथा व्यापारी के समय की भी बर्बादी होती है। व्यापारी द्वारा जो भूमि किराए पर ली जाती है उसका किराया भी चालू हो जाता है,लेकिन व्यापारी का उद्योग निर्धारित समय सीमा में स्थापित नहीं हो पाता है, इस कारण व्यापारियों को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए काफी आर्थिक भार उठाना पड़ता है, जबकि एक लघु उद्योग स्थापित करने में काफी गरीब परिवारों का भरण पोषण होता है, तथा सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होती है।

इस संदर्भ में संगठन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अगर प्रधानमंत्री का'मेक इन इंडिया' का सपना पूरा करना है तो सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 10 से 15 किलो वाट तक के नए विद्युत कनेक्शन पर एवं लोड बढ़ाने पर विभागों की एनओसी की बाध्यता समाप्त की जानी अति आवश्यक है।

मांग करने वालों में संगठन के सर्वश्री पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, प्रयाग तिवारी, प्रदीप लूथरा, रिंकू अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, चरणजीत थापर, प्रकाश अग्रवाल, संजीव जैन, पुनीत अग्रवाल, कौशांबी अग्रवाल, चरणजीत टिम्मा, सलीम जब्बार, श्याम जरारी, राहुल अग्रवाल, दर्शन थवानी, सुरेंद्र आहूजा, श्रीमती नीतू अग्रवाल, श्रीमती सरिता गौतम, राजीव गुप्ता, विनीत शर्मा, के.के. गर्ग, गुरदयाल सिंह बेदी, अशोक अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, मुकेश वर्मा आदि प्रमुख हैं।