हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा: जनहित सामाजिक सेवा संस्थान एवं केंद्रीय माल और सेवा कर तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय ने जीएसटी दिवस एवं डॉक्टर्स दिवस के उपलक्ष में निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीजीएसटी आयुक्त विकास एवं विशिष्ट अतिथि अपर आयुक्त महफुजूर रहमान द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आयुक्त विकास जी ने संस्था के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर संस्था के कार्यों की प्रशंसा की। अपर आयुक्त ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए आपकी अच्छी सेहत,आपकी सबसे बड़ी दौलत है।
संस्था संस्थापिका,महासचिव सोनी त्रिपाठी ने कहा कि हर व्यक्ति को समय समय पर जांच कराते रहना चाहिए, जिससे कई बीमारियों का पता समय से पूर्व लगाया जा सकता है और उनका इलाज किया जा सकता है। कैंप में 150 से अधिक व्यक्तियों ने चिकित्सीय लाभ उठाया।
कार्यक्रम में मेडिकल टीम में आर्थोपेडिक डॉ.डी.वी.शर्मा,होम्योपैथ डॉ.धीरेंद्र सिंह,सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ.हिमांशु यादव ,गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल/ सर्जन डॉ.करन रावत ,डेंटिस्ट डॉ. नेहा सक्सैना ,आयुर्वेद पंचकर्म डॉक्टर जयशंकर प्रसाद ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.कौस्तुभ साने,असिस्टेंट कमिश्नर बीके सिन्हा,असिस्टेंट कमिश्नर सुशील कुमार, अजय सोनकर इंस्पेक्टर सीजीएसटी संस्था संरक्षक किरन कुमार,सोनी त्रिपाठी,अवनी त्रिपाठी, शिवम सारस्वत, शालिनी अग्रवाल,तुषार,हर्ष, शिवम शुक्ला,अमन,संजय आदि उपस्थित रहे।