बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार की घटनाएं बेहद दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण: सन्तोष शर्मा




हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा: राष्ट्रवादी,सामाजिक चिंतक संतोष शर्मा ने अपने बयान में भारत सरकार  से है कि तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता जनक हैं। हमें किसी भी धर्म या समुदाय के नागरिकों के साथ हिंसा और भेद-भाव अस्वीकार्य है। हर किसी को अपने धर्म और संस्कृति को मानने का पूरा अधिकार है और किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। 

हमारी राय है कि इस मुद्दे पर भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हिन्दुओं के अधिकारों की सुरक्षा और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए काम करना चाहिए,ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। हिन्दुओं के मठ मंदिरों पर हमले और उनकी संपत्ति की लूट एक गंभीर मुद्दा है,जिसे नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता। 

सरकार को इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा सरकार को हिन्दुओं के साथ मिलकर काम करना चाहिए और उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। यह एक सामूहिक प्रयास होना चाहिए,जिसमें सरकार और समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए।