मोदी जी ! वहाँ जो हिंदुओं,महिलाओं,बच्चों की चीखें हमारा यानि हिन्दुस्तान का दिल झकझोर रहीं हैं।
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
दिल्ली : देश के प्रमुख सामाजिक चिंतक-विश्लेषक,पीआरओ इस्कॉन अखिलेन्द्र योगी जी ने पीएम नरेन्द्र मोदी जी को ज्ञापन भेज कर कहा है कि मैं आपको बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर लगातार किए जा रहे अत्याचारों पर गंभीर चिंता के साथ लिख रहा हूँ कि वहाँ हिंदू घरों को जलाने, हत्याओं और हिंदू महिलाओं को निशाना बनाकर बलात्कार करने,साथ ही मंदिरों को तोड़ने,अपवित्र करने की घटनाएं बेहद परेशान करने वाली हैं।
वहाँ जो हिंदुओं,महिलाओं,बच्चों की चीखें हमारा..हिन्दुस्तान का दिल झकझोर रहीं हैं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि ये गम्भीर पीड़ित न केवल हमारे पड़ोसी देश से संबंधित हैं,बल्कि हमारे साझा ऐतिहासिक और पैतृक संबंधों को देखते हुए भारत से भी संबंधित हैं।
यह न केवल मानवता के आधार पर भारत का कर्तव्य है बल्कि संवैधानिक दायित्व भी है,क्योंकि ये हिंदू हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज हैं और हमारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पीढ़ी का सम्मान, उनकी रक्षा करना और इस विरासत को संजोना हमारा मौलिक कर्तव्य है। जबकि मैं पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक स्थितियों को संबोधित करने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के साथ उठाए गए उपायों को स्वीकार करता हूँ। मैं आपसे इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा उत्पन्न खतरे को खत्म करने के लिए सक्रिय और निर्णायक कार्रवाई का आग्रह करता हूं। सबसे बड़े लोकतंत्र और धर्म निरपेक्षता के प्रतीक के रूप में,भारत के लिए धार्मिक आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना और हिंदू समुदाय और उनकी भलाई की रक्षा करना अनिवार्य है।
मैं साहस और करुणा वाले एक नेता के रूप में आपसे बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कूटनीति या सीधी कार्रवाई के माध्यम से हस्तक्षेप करने की अपील करता हूँ। हम भारत की गरिमा को बनाए रखने और एक स्तरीय सुरक्षा प्रदाता के रूप में अपनी भूमिका पर जोर देने के लिए आपसे आशा करते हैं।
मुझे विश्वास है कि आप इस जरूरी मामले पर विचार करेंगे और बांग्लादेश में हिंदुओं की जान बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। आपका हस्तक्षेप इतिहास की गंभीर पुनरावृत्ति को रोक सकता है और हमारे साथी समुदाय के सदस्यों की भलाई की रक्षा कर सकता है।