गोवर्धन : राधाकुंड में बंगालियों ने किए अतिक्रमण तोड़ने हेतु भाजपा महानगर अध्यक्ष को दिया पत्र,बंगाली केशव का फूंका पुतला



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

मथुरा। गोवर्धन कस्बा राधाकुंड में कुटियों के नाम पर अवैध अतिक्रमण कर तैयार की गई इमारतों व नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे विकास कार्य में बाधक बन रहे बंगाली केशव दास के खिलाफ जनता का दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। स्थानीय लोगों ने रविवार को भाजपा महानगर मथुरा अध्यक्ष घनश्याम लोधी को शिकायती पत्र सौंप कर अवैध अतिक्रमणों को तोड़ने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि राधा कुंड,श्याम कुंड के चारों और बंगालियों ने अवैध रूप कुटिया के नाम पर बहु मंजिला इमारतें बना रखी है। अतिक्रमण की वजह से विकास कार्य में बाधा आ रही है। 

इस दौरान एडवोकेट केसी गोड, श्याम सुंदर मिश्रा, सभासद भोला दुबे, गिरीश मिश्रा, श्याम सुंदर कौशिक, प्रभात मिश्रा, ओमप्रकाश कौशिक मंडल अध्यक्ष भाजपा, हरिशंकर शुक्ला, चंद्रप्रकाश, प्रकाश गोड पूर्व सभासद आदि मौजूद रहे।

 इससे पूर्व शनिवार की देर सांय झूलनतला घाट पर एक बैठक हुई जिसमें सैकड़ो ग्राम वासियों ने भाग लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। नगर पंचायत अध्यक्ष रामफल ने कहा की हम पीछे नहीं हटेंगे, हाईकोर्ट में भी लड़ाई लड़ेंगे। अध्यक्ष रहूं ना रहूं लेकिन इस केस की पूरी जिम्मेदारी आगे भी निभाता रहूंगा। बैठक में तय हुआ कि जल्द ही ग्रामीण जिला अधिकारी से मुलाकात करेंगे। बैठक में कई लोगों ने अपने विचार और सुझाव दिए। लोगों ने बंगाली केशव दास के अनैतिक कारनामों से क्षुब्द होकर नारेबाजी करते हुए उसका पुतला दहन कर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान सभासद भोल दुबे,चेयरमैन प्रतिनिधि विकास तंवर, रामेश्वर देशला, मुरारी लाल गोस्वामी, कलुआ मिश्रा, उमाशंकर उपाध्याय, कलकतिया गुरु, हीरा पटेल, कुंज बिहारी गोस्वामी, खेलन गोड, मूला पंडित योगेश कौशिक आदि सैकड़ो बृजवासी उपस्थित थे।

रिपोर्ट - पं.उत्तम शर्मा ।