श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी,वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर जी की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण

 


मुख्यमंत्री जी के आगमन की तैयारियों के दृष्टिगत,मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी व जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने सभा तथा प्रतिमा स्थल का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

 हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 23 अगस्त,मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी व जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा,वीर शिरोमणि,राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की प्रतिमा का 26 अगस्त को प्रातः10 बजे पुरानी मंडी चौराहा,ताजगंज में प्रस्तावित लोकार्पण एवं जनसभा, हेतु स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थल पर जाकर समुचित व्यवस्थाओं हेतु निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिमा की साज-सज्जा के साथ-साथ पट्टिकाओं पर अंकित सूचना का बारीकी से निरीक्षण कर लिया जाए,जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि न होने पाये। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने सभा स्थल पर बनाये जा रहे मंच व दर्शक दीर्घा का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए मंच की सुदृढ़ता एवं साज-सज्जा का विशेष ध्यान दिया जाए,साथ ही दर्शक दीर्घा में भी समुचित व्यवस्थाएं यथा उचित बैठने के लिए कुर्सी एवं शीतल जल के साथ-साथ मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया को कवरेज हेतु पर्याप्त स्थान चिन्हित कर मीडिया गैलरी बनाने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था के साथ-साथ मा.मुख्यमंत्री के आगमन व प्रस्थान हेतु मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के हेतु अपर पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए,साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आमजन को आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मैट्रो के यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए कि वीवीआईपी/वीआईपी पार्किंग के साथ-साथ जनसामान्य के लिए भी वाहन पार्किंग हेतु स्थान चिन्हित कर साइनेज बोर्ड लगाये जायें,जिससे वाहन पार्किंग की कोई समस्या उत्पन्न न हो।   

 इस अवसर पर विधायक डा.जीएस धर्मेंश,जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी,अपर पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी (प्रो0)  प्रशान्त तिवारी, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग आदर्श कुमार सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।  

रिपोर्ट-असलम सलीमी।