- 53 स्कूल और 12 सामाजिक संगठन हुए शामिल
- 100 से अधिक महिलाओं ने नारे लगाकर जताया आक्रोश
- बारिश में देखते हुए भी धरने पर डटे रहे 500 से अधिक लोग
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : बंग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे भीषण हमलों के विरोध में एक विशाल धरना संजय पैलेस,आगरा पर स्पीड कलर लैब के सामने आयोजित किया गया। जिसमें आगरा के 50 से अधिक विद्यालयों के छात्र,अध्यापक तथा प्रधानाचार्यों के साथ ही 12 से अधिक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने अपने हाथों पर काली पट्टियां बांध रखी थी। छात्रों ने बांग्लादेश के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वे हिंदू-हिंदू भाई भाई, "तेरा मेरा रिश्ता क्या, जय जगन्नाथ जय श्री राम" "बांग्लादेशी घुसपैठियो भारत छोड़ो" जैसे नारे लगा रहे थे।
लघु उद्योग भारती के राकेश गर्ग(दर्जा राज्य मंत्री) ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ भारत सहित पूरी दुनिया के हिंदुओं की संवेदनाएं हैं। विश्व भर के हिन्दू एक जुट होकर,संयुक्त राष्ट्र संघ में अपनी आवाज बुलंद कर,तत्काल ऐक्शन के लिए माँग करें।
हिंदू चेतना जागृति मंच के संयोजक विश्वेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि बांग्लादेश में छात्र आंदोलन का षड्यंत्र रचकर वहां हिंदुओं का कत्लेआम करने वाले, ऐतिहासिक हिंदू मंदिरों को जलाने वाले, माता-बहिनों के साथ बलात्कार करने वालों को वहां की सरकार तत्काल काबू करे और उन्हें कड़ा दंड दे।उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि हर हालत में बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत से निकाल कर बाहर किया जाए।
सरस्वती शिक्षा परिषद के मंत्री सीए महेंद्र ने कहा कि आप बांग्लादेश के साथ भी भारत सरकार को पाकिस्तान जैसा ही व्यवहार करना चाहिए। भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए।
धरने पर मुरारी प्रसाद अग्रवाल,राकेश मंगल,छात्र परिषद के रवि चावला,प्रमोद गोयल,अंत्योदय मंच के विनोद विश्वकर्मा, जितेंद्र वर्मा, सेवा परिषद के श्याम किशोर, ओमप्रकाश, हिंदू मंथन के कृष्ण कांत द्विवेदी, अरविंद मिश्रा, ज्ञानेन्द्र जी,वरुण कौशिक,राजेश गुप्ता, सुनील चौधरी, मनोज, देवेन्द्र,रविंद्र तिवारी, रुद्राक्ष फाउंडेशन की बबिता पाठक, महिला सेवा मंच की सरला भारद्वाज,रजनी गुप्ता, अंशू शर्मा, रश्मी अग्रवाल, मधुरिमा शर्मा, रुचि जैन ,सीमा शुक्ला,उत्तम सिंह, अरविंद तिवारी, सुनील पाठक, मुकेश पाण्डेय, गिर्राज सिंह, मानेन्द्र तिवारी, सार्थक शर्मा, मानवेंद्र बघेल, गर्वित, वैभव सिंह, हरिकेश,आराध्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।