हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : आगरा के गोयल सिटी हॉस्पिटल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हांसिल की है। गोयल सिटी हॉस्पिटल में आगरा की पहली "एडवांस ज्वाइंट रिप्लेसमेंट"यूनिट लगाई गई थी,जिसके माध्यम से एक ऐतिहासिक कार्य हुआ है। गत 6 माह में यहां '100 से अधिक, सफल 'एडवांस ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरीं' हुईं है। ये सफल एवं बेहतरीन कार्य के मुख्य सर्जन हैं डॉक्टर मेघल गोयल। उन्होंने अपने पिता डॉ.मुकेश गोयल के सानिध्य में ये ऐतिहासिक कार्य किया है। इस खुशी के अवसर पर हॉस्पिटल परिवार ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।
इस शुभ अवसर पर रोबोटिक्स सर्जन डॉ.मेघल गोयल ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें अपने पापा डॉक्टर मुकेश गोयल'वरिष्ठ ओर्थो सर्जन' एवं माँ डॉ.अलका गोयल ' गायनोलॉजिस्ट' के अथक प्रयास,कड़ी मेहनत से एक बेहतर गोयल सिटी हॉस्पिटल' प्लेटफॉर्म मिला,जहां हमने एडवांस 'ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी' यूनिट
इंस्टॉल की। हमने पापा के निर्देशन में जो एडवांस रोबोटिक्स सर्जरी की हैं,यह आगरा के लिए भी गौरव की बात है। आगरा एवं आसपास के मरीज इस सर्जरी के माध्यम से लाभान्वित हुए हैं। उन्हें बेहतर रिजल्ट मिला है। यह हमारे लिए बड़ा अचीवमेंट है। हमारा आगे भी यही प्रयास रहेगा कि हम अधिक से अधिक मरीजों को इसका लाभ,इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से उन्हें ठीक कर सकें,अर्थात इससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। कहा गया कि बेहतर उपलब्धि,सफलता के पीछे नारी शक्ति का हाथ होता है। इसके लिए हम अपनी धर्म पत्नी डॉ.खुशबू गोयल 'गायनोलॉजिस्ट' के सहयोग की सराहना करते हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने तकनीक के बारे में बताया कि इस विधि से मरीज को कम दर्द ,कम रक्तस्राव एवं सटीकता,जल्दी रिकवरी आदि का फायदा होता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ ओर्थो सर्जन एवं डायरेक्टर 'गोयल सिटी हॉस्पिटल' डॉ.मुकेश गोयल ने कहा कि हमारे यहां एडवांस जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर के माध्यम से जो बेहतर सफल सर्जरीं हुईं हैं। इससे आगरा एवं आसपास के मरीजों को बेहतर परिणाम मिले हैं।गत "6 माह में 100"से अधिक सफल सर्जरीं,ये एक बड़ी एवं ऐतिहासिक उपलब्धि है। इसके लिए हमारे स्टाफ का परस्पर सहयोग प्रशंसनीय है। यहां के मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली-जयपुर अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था। अब वह इलाज यहां सम्भव हो सका है। यहां गरीब एवं अल्प आय वाले मरीजों को आयुष्मान कार्ड द्वारा मुफ्त चिकित्सा का लाभ भी दिया जाता है। मीडिया के माध्यम से हम जनता जनार्दन से ये संदेश प्रेषित करते हैं कि हम इसी तरह आगे भी आपको बेहतर सेवाएं देते रहेंगे।
हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ.मुकेश गोयल ने इस सफलता के लिए डॉ.सौरभ महेश्वरी, डॉ.मेघल गोयल, डॉ.खुशबू गोयल, डॉ.अलका गोयल, प्रवन्धक राजीव शर्मा, अश्विनी शर्मा, प्रकाश यादव,फरियाद खान, राजीव दिवाकर, शिवम यादव,आरती झा,मिथुन कुमार, ईशा पाठक आदि की तहे दिल से सराहना की एवं रोबोटिक्स सर्जन डॉ.मेघल को हार्दिक शुभ आशीर्वाद प्रेषित किया।




