हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
मथुरा। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया। बुधवार को नंद गांव में नंद उत्सव मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम व्यवस्था में जुटे रहे। मेयर विनोद अग्रवाल व नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देशन में नेचर ग्रीन कंपनी की टीम विभिन्न जगहों से गाड़ियों के माध्यम कूड़ा उठाती हुई नजर आई। सड़कों व गलियों को स्वच्छ रखा गया।
दिल्ली बदरपुर निवासी मीना शर्मा ने बताया कि वह कई वर्षों से जन्माष्टमी पर मथुरा आती हैं लेकिन इस बार पहले की अपेक्षा सफाई व्यवस्था बेहतर रही है। परियोजना प्रबंधक अभिलाष चौधरी ने बताया जहां से भी गंदगी की सूचना मिली तुरंत गाड़ियों के माध्यम से कूड़ा उठाया गया। टीम निरंतर भ्रमण शील रहीं। इस दौरान साडे पांच सौ सामान्य व लगभग 130 कर्मी अतिरिक्त लगाए गए। गाड़ियां भी अतिरिक्त लगाई गई।
भंडारो स्थलों पर कंपनी के आईईसी टीम के सदस्यों ने कैंपेनिंग कर लोगों को गंदगी ना करने के प्रति जागरूक कर हिदायत दी गई। तीन शिफ्ट में आठ आठ घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। मेयर नगर आयुक्त भी टीम के कार्यों पर नजर बनाए रहे।
रिपोर्ट -पं.उत्तम शर्मा ।