हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
काठमांडू। नेपाल के कावरेपालन चौक क्षेत्र में धुलीखेल नगर पालिका में भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित धुलीखेल अस्पताल के वार्ड भवन का बुधवार को उद्घाटन किया गया। इस परियोजना का उद्घाटन काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव अविनाश कुमार सिंह ने किया।
नेपाल में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा धुलीखेल नगरपालिका, कावरेपालनचौक में धुलीखेल अस्पताल के वार्ड भवन का उद्घाटन आज प्रथम सचिव श्री अविनाश कुमार सिंह द्वारा किया गया।
पोस्ट में आगे कहा गया यह उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी) ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित है।
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना में 42.60 मिलियन नेपाली रुपये (एनपीआर) की कुल लागत आई है। भारत सरकार के अनुदान का उपयोग इस अस्पताल के लिए अन्य सुविधाओं के साथ वार्ड भवन के निर्माण के लिए किया गया है। बयान में कहा गया है कि यह परियोजना भारत और नेपाल के बीच मजबूत विकास साझेदारी का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।
इस अवसर पर मौजूद धुलीखेल नगर पालिका के मेयर, अन्य राजनीतिक प्रतिनिधियों व अस्पताल प्रशासन ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में नेपाल के लोगों के उत्थान में भारत सरकार के निरंतर विकासात्मक समर्थन की सराहना की। वार्ड भवन की स्थापना से नेपाल में लोगों को स्वास्थ्य सेवा के लिए गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा और बेहतर वातावरण प्रदान करने में मदद मिलेगी। 2003 से, भारत सरकार ने नेपाल में विभिन्न क्षेत्रों में 551 से अधिक एचआईसीडीपी शुरू की हैं, जिनमें से 490 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों में आधारभूत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में पड़ोसी देश का लगातार सहयोग कर रहा है।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)