सेंट जॉर्जिस स्कूल सीआईएससीई 'क्षेत्रीय बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट' की कर रहा मेजबानी


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : एक बार फिर  सेन्ट जॉर्जिस स्कूल यूनिट-॥(बाग मुज़फ़्फ़र ख़ाँ ) को सी.आई.एस.सी. ई. क्षेत्रीय बालिका फ़ुटबॉल टूर्नामेंट की मेज़बानी करने का मौक़ा मिला। इस क्षेत्रीय बालिका फ़ुटबॉल टूर्नामेंट 2024-2025 में तीनों वर्गों के तहत (अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19) सात ज़ोनों की कुल 15 टीमें भाग ले रही हैं,जिसमें ग़ाज़ियाबाद ,कानपुर ,लखनऊ ए॰, लखनऊ बी॰,प्रयागराज , झाँसी,उत्तराखंड तथा यू॰पी॰ की टीमें विद्यालय प्रांगण में आएंगी।

कुल ३०० महिला खिलाड़ी इस क्षेत्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगी। क्षेत्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार शाम चार बजे स्कूल प्रांगण में उद्घाटन समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया।

 फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रेवरेंट डा.पी.पी. हाबिल (पूर्व विशप डायसिस आगरा) , मृनालिनी नायक (प्रथम महिला डायसिस ऑफ़ आगरा) विद्यालय के मैनेजर डॉ. अविनाश चंद,वी कारविल(एक्टिंग सेक्रेटरी ऑफ़ डायसिस ऑफ़ आगरा ) वाइलट नायक, रेवरेंट नितिन  रॉबिनसन डीन ऑफ़ ,डॉ. एस. पी. सिंह प्रधानाचार्य सेन्ट जोन्स कॉलेज, डॉ. जैड डैनियल प्रधानाचार्य क्यूवी गर्ल्स स्कूल विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पॉल हाबिल एवं उपस्थित सम्मानित एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

 इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व विद्यालय के प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शहर के अग्रणीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य,शिक्षागण एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। सभी टीमों का स्वागत रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया।सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र/ छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय के बालक /बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी। देश के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत चित्ताकर्षक विमोहक गीतों ने सबका मन मोह लिया। बालिका फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ एक ओपनिंग मैच के साथ किया गया। जिसमें प्रयागराज और आगरा के बीच पहला ओपनिंग मैच खेला गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पॉल हबिल ने बॉल को किक मार कर किया। इसी दौरान उन्होंने दोनों टीमों को शुभकामनाएं भी दी। संपूर्ण मैचों का नेतृत्व विद्यालय के पी०टी०आई० संजीव कपूर,प्रतिभा रावत जैन और निशा नेगी के द्वारा किया गया।

सभी खिलाड़ियों की रहने और खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था स्कूल प्रांगण में की गई । कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के संगीत शिक्षक पंकज सिंह, अमित सक्सेना,हितेन कुलश्रेठ एवं  विद्यालय की शिक्षिका  लीना मखीजा,वंदना ओबरॉय एवं मीनाक्षी कुमार, के द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र/छात्राओं फ़लक सिद्दीक़ी,नंदनी अग्रवाल,वान्या जैन  एवं अक्षत संत के द्वारा किया गया।

 धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य  आशीष पॉल हाबिल द्वारा दिया गया।उन्होंने इस समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना के साथ-साथ सभी आगंतुकों एवं शिक्षकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।