सुरेन्द्र अरोड़ा के नेत्रदान से दो जिन्दगियाँ होगीं रोशन

 


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : जयपुर हाउस निवासी श्री सुरेन्द्र अरोड़ा (78) सुपुत्र स्व.श्री जीवन लाल अरोड़ा का सोमवार को निधन हो जाने पर परिवार के उमेश अरोड़ा ने हेल्प आगरा के सदस्य दीपक अग्रवाल से  नेत्रदान  के लिए संपर्क किया।

सूचना पर एस.एन.की नेत्र आई बैक इंचार्ज डा.शेफाली मजूमदार के निर्देशन  में डाक्टरों की टीम व ग्रीफ काउंसिलर दीपक शर्मा के सहयोग से नेत्रदान  प्रक्रिया पूरी हुई। उनके नेत्रदान किए जाने से दो अंधकारमय जिन्दगियों  में उजाला होगा। संस्था अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ,महामंत्री गौतम सेठ,प्रभारी प्रतीक जैन व मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल ने औरों से भी नेत्रदान अभियान से जुड़ने की अपील  की है। नेत्रदान बहुत पुण्य कार्य है,इससे दो अंधकारमय जिंदगी जी रहे दो लोगों के जीवन में उजाला होता है। 

रिपोर्ट - असलम सलीमी