" माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब " ने लिया संकल्प,सेवा के हर कार्य को दृढ़ता से करेंगे पूरा



− विजय क्लब में संपन्न हुई एमवीआई क्लब की साधारण सभा 

− विगत कार्यों का दिया गया ब्यौरा, कार्यकारिणी बैठक में रखे गए प्रस्ताव 

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। सेवा के पथ को थामे रखकर अग्रसित होने का संकल्प लेते हुए माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब(एमवीआई क्लब) ने कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया।  

विजय नगर स्थित विजय क्लब में संपन्न हुई बैठक का शुभारंभ इंटरनेशनल गवर्नर दिलीप गुप्ता (वाराणसी), चार्टर गवर्नर वीएन गुप्ता(आगरा), फर्स्ट गवर्नर रीता अलंकार,सेकेंड गवर्नर अशाेक गुप्ता,थर्ड गवर्नर पीएन गुप्ता, इंटरनेशनल सचिव दिलीप गुप्ता,कोषाध्यक्ष विवेक सोनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। गणेश वंदना एवं स्वागत गान के बाद सलाहाकार समिति की बैठक हुई,जिसमें सेवा कार्यों को लेकर प्रस्ताव रखे गए। इन प्रस्तावों पर चिंतन−मनन के बाद कार्यकारिणी बैठक हुई।

 कार्यक्रम में देशभर के 108 क्लबों के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने सहभागिता की। बैठक में अब तक क्लब द्वारा किये गए सेवा कार्यों का लेखाजोखा दिया गया। गवर्नर दिलीप गुप्ता ने कहा कि क्लब का गठन ही समाज सेवा को समर्पित रहने के लिए किया गया है। शिक्षा,स्वास्थ सेवा के लिए क्लब सदैव से प्रतिबद्ध है और आगे भी रहेगा। 

क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए थर्ड गवर्नर पीएन गुप्ता ने कहा कि एमवीआई क्लब विपरीत परिस्थितियों,आपदा आदि में भी सेवा को तत्पर रहता है। वर्ष 2024 में अब तक 77 बच्चों को शिक्षा मुहैया करा रहा है। श्रीहीन बच्चों की शिक्षा या अन्य आवश्यक सामान की व्यवस्था कराई जा रही है।

 जन्माष्टमी पर देश के 27 स्कूलों और आगरा के 9 स्कूलों में उत्सव का आयोजन किया गया था। कोविड के समय में आगरा के क्लब द्वारा थाना छत्ता और न्यू आगरा थाने के के अंतर्गत 500 फूड पैकेट का प्रतिदिन वितरण किया जाता था। उन्होंने बताया कि शमशाबाद में अनाथ हुए तीन बच्चों की शिक्षा, रहना,भाेजन आदि का वहन भी क्लब ही कर रहा है। आगरा जिले में 25 क्लब संचालित हैं को जल सेवा,अलाव सेवा, चाय सेवा आदि करते रहते हैं। फिरोजाबाद में चार आक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था और ग्वालियर के एक हॉस्पिटल में भोजन व्यवस्था भी क्लब द्वारा कराई जा रही है। आने वाले समय में सेवा के कार्य निरंतर जारी रहें, इस पर एकमत से सहमति बनी और कार्यों पर चर्चा की गयी। 

इस अवसर पर पूर्व गवर्नर हरिओम गुप्ता, एमएन गुप्ता, एसएन गुप्ता, नीरज गुप्ता, मनीष अलंकार, राजकुमार गुप्ता, सुरेश गुप्ता,दीपक गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, उमाशंकर, दिवाकर नाथ, राकेश,सुनील और शंकर गुप्ता,नीरा दिनेश गुप्ता,तृप्ति,अनुराधा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।