नगर निगम क्षेत्र जलकल में सफाई कर्मियों के लिए लगा स्वास्थ्य शिविर



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

मथुरा। स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत नेचर ग्रीन टूल एस और मशीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के जलकल में सफाई कर्मियों स्टाफ के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 10 डॉक्टरों की टीम ने सफाई कर्मियों के ब्लड टेस्ट, बीपी टेस्ट, शुगर आदि का चैकअप किया,साथ ही ईसीजी कराई गई। शिविर ईएसआई के सीएमओ डॉक्टर रवि गोयल के निर्देश में लगा।ईएसआई हेल्थ कैंप का उद्घाटन नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल गर्ग द्वारा डॉक्टर अभिनव शर्मा को बुके देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर  परियोजना प्रमुख अभिलाष सागवान,ऑपरेशन मैनेजर अभिषेक बाजपेई, आई ई सी मैनेजर सुमित सोलंकी, एचआर हेड लोकेश शर्मा, अकाउंटेंट अमित चौहान अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट -पं.उत्तम शर्मा