पत्रकारों को प्राथमिकता से मिले पीएम आवास : शीबू खान

 


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

फतेहपुर। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सरकारी योजनाओं में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ देने के साथ ही वर्तमान में चल रहे प्रधानमंत्री आवास - ग्रामीण के सर्वे में पत्र पत्रकारों को आवास दिए जाने की सिफारिश की है।

__________________________

सीजेए के महासचिव शीबू खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को को लिखा पत्र।

_________________________

बताते चलें कि साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने लिखे गए पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए लिखा है कि देश के विभिन्न ग्राम पंचायतों या अन्य निकायों में रहने वाले पत्रकारों में अधिकांश की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में भारत सरकार की योजनाओं में पत्रकारों को नियम एवं पात्रता के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का कष्ट करें। 

वर्तमान में सभी जनपदों में स्थित ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस के सर्वेक्षण का कार्य जारी है ऐसे में पंचायतों में निवास करने वाले पत्रकारों को उनकी पात्रता के अनुसार प्राथमिकता से आवास प्रदान करने का निर्देश सक्षम अधिकारी को देते हुए पत्रकारों का सम्मान बढ़ाने में अपना योगदान देवें। वहीं पत्रकार शीबू खान ने कहा कि पत्रकारों को अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि स्वस्थ्य लोकतंत्र में मीडिया और मीडिया कर्मियों की महती भूमिका है।