Technofi v-9.0,सैंट पीटर्स कॉलेज में हुआ आयोजित

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : Technofi v-9.0 , सैंट पीटर्स कॉलेज में आयोजित हुआ जिसमें आगरा समेत बाहर के विद्यालयों को मिलाकर 15 विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। Technofi के उद्घाटन के मुख्य अतिथि डॉ.आदित्य पारीक और डॉ.नीतिका पारीक थे।

 Rev Fr. Dr. Alwyn Pinto, Sir Dr. Antony A.P., Mr. Rakshit John , Mrs. Sharlly P. Singh  तथा पूरे technofi स्टाफ की मदद के कारण ये कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित हुआ।इसके उपरांत कार्यक्रम के बाद विजेता घोषित हुए। Technofi मे विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं हुई जो कि विज्ञान और टेक्नोलॉजी के अनुसार थीं. प्रतियोगिता में "जोगी" ने अपना सहयोग दिया।अंत मे प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार थे। 

: St Georges Unit I Baluganj ने  प्रथम स्थान प्राप्त किया।

द्वितीय स्थान पर थे Simpkins और तृतीय स्थान पर थे St. Patricks junior College.

प्रतियोगिता का समापन गायकों की मधुर वाणी के साथ हुआ।

रिपोर्ट -असलम सलीमी