" अग्रवाल युवा संगठन " का बेहतर प्रयास : एक मंच पर 50 संगठन,महाराजा अग्रसेन के जयकारों संग हुआ सम्मान



अग्रवाल युवा संगठन द्वारा आयोजित किया गया महाराजा अग्रसेन मेला,महाराजा अग्रसेन जन्यती शोभायात्रा आयोजित करने वाले 50 से अधिक संगठनों को एक मंच पर किया सम्मानित

सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग,विभिनन्न प्रतियोगिताएं,स्टॉल,झूले लगाए गए,उत्साह व उमंग के साथ आयोजित किया गया मेला

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। जिले भर की 50 से अधिक अग्रवाल समाज की संस्थाएं एक मंच पर थीं। एक माला में पिरोए मोतियों की तरह एक दूसरे का हाथ पकड़े सभी संस्थाओं के पदाधिकारी जब एक मंच पर पहुंचे तो हर तरफ महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के जयकारे गूंजने लगे।

 जिन्हें महाराजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में शोभायात्राएं निकालने के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर व पटका,माला पहनाकर सम्मानित किया गया। अग्रवाल युवा संगठन द्वारा लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन मेला का आयोजन उत्साह व उमंग के साथ आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, सुरेश चंद गर्ग,कार्यक्रम अध्यक्ष विनय अग्रवाल,ने.चैम्बर कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल,प्रभात गर्ग,रीतेश अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष गणेश कुमार बंसल व महामंत्री अम्बुज अग्रवाल ने कहा कि उद्देश्य सभी संस्थाओं को एक माला में पिरोकर रखने का है। अगले वर्ष इस कार्यक्रम को और सुनियोजित तरीके से आयोजित किया जाएगा। संचालन संजय अग्रवाल ने किया।

 इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन के संस्थापक विनोद अग्रवाल,संरक्षक अखिल बंसल,अमित अग्रवाल,अवधेश अग्रवाल, मोहनलाल ग्रवाल, बीडी अग्रवाल,भगवान दास बंसल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल,शकुन बंसल, संजय सिंघल, उमेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। 

मेले में लगी स्टॉलों पर खूब हुई त्योहार की खरीदारी :

मेला में ज्वैलरी,परिधान,डिजायनर दीपक कैंडिल,वंदनबार जैसी स्टॉलों पर लोगों ने खूब खरीदारी की। सबसे अधिक महिलाओं ने डिजायनर चूड़ियां व दीपावली के लिए सजावटी सामान की खरीददारी की। इस अवसर पर बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए थे। 

प्रतियोगिताओं में 300 से धिक लोगों ने लिया भाग :

मेले में महिलाओं व बच्चों के लिए मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें ड्राइंग, डांस, मेहंदी,थाल सज्जा प्रतियोगिताओं में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी में 60 बच्चों को परस्कृत कर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र व उपहार प्रदान किए गए। निर्णायक मण्डल में डॉ.अलका बिंदल,डॉ.संध्या अग्रवाल,चंचल बंसल,आस्था अग्रवाल थीं। प्रतियोगिताओं का संचालन वर्षा सिंघल ने किया।

इन्होंने सम्भाली व्यवस्थाएं :

मेला संयोजक जितेन्द्र ग्रवाल,मोहित अग्रवाल, प्रवीन ग्रवाल, रितिक मित्तल, मनीष कुमार अग्रवाल, प्रतीक गोयल, प्रियकांत बंसल, संदीप अग्रवंशी, संतोष अग्रवाल, कपिल सिंघल, अंशुल बंसल, जितेन्द्र अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल दीपक बंसल ऋषभ अग्रवाल विकास अग्रवाल मयंक गर्ग नीरज अग्रवाल आदि ने व्यवस्थाएं सम्भाली।