हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : महानवमी के पावन पर्व पर सुल्तानगंज बाजार कमेटी की ओर से विशाल फूल बंगला और प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया। यहां सुल्तानगंज पुलिया स्थित प्राचीन माता के मंदिर की विशेष मान्यता है। इस उपलक्ष में प्र.समाजसेवी और भाजपा पार्षद मुरारी लाल गोयल "पेंट'' के नेतृत्व में यह धार्मिक आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में पार्षद मुरारी लाल गोयल एवं सेवा आगरा की अध्यक्ष सुमन गोयल ने कहा कि रामनवमी पर्व बड़ा ही पूण्य पवित्र भक्ति का सुअवसर है। इस कार्यक्रम के जरिये हम सभी कामना करते हैं कि माता रानी की कृपा हम सभी पर बनी रहे और चारों ओर खुशहाली आये।
कार्यक्रम के दौरान बाजार कमेटी के लोग भी मौजूद रहे,जिन्होंने वहां से गुजरने वालों को प्रसादी का वितरण किया और माता रानी को नमन किया।इस मौके पर समाज सेविका सुमन गोयल, प्रांशु गोयल , मुकेश अग्रवाल, राजीव शर्मा, सुजीत कुमार,पवन शर्मा, राहुल शाक्य, हरिओम गोयल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।