हिन्दुस्तान वार्ता। डॉ.गोपाल चतुर्वेदी
वृन्दावन। गौशाला नगर क्षेत्र स्थित परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर में भारत विकास परिषद वृन्दावन शाखा के द्वारा राष्ट्रीय समूह गान,संस्कृत गान एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें वृन्दावन नगर के विभिन्न विद्यालयों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में पधारे ठा.श्रीराधा रमन मंदिर के सेवायत आचार्य कार्तिक गोस्वामी महाराज ने कहा कि ऐसे संस्कृतिपरक कार्यक्रमों से बच्चों में संस्कार की नींव पड़ती है और ऐसे संस्कारयुक्त बच्चे ही अपने समाज और देश का नाम रोशन करते हैं।
मुख्य अतिथि बसेरा ग्रुप के चेयरमैन राम किशन अग्रवाल ने भारत विकास परिषद,वृन्दावन शाखा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे देशभक्ति परक कार्यक्रमों से देशभक्ति की भावना का संचार परिषद हमारी युवा पीढ़ी में कर रही है। जो कि अति सराहनीय कार्य है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के पार्षद पण्डित राधा कृष्ण पाठक ने कहा कि सस्वर एक सूत्र में देशभक्ति गान से बच्चों में देशभक्ति का जज्वा पैदा होता है।साथ ही देश एवं समाज में राष्ट्रीय एकता और सदभाव का वातावरण बनता है।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता की ट्रॉफी प्राप्त की।निर्णायक की भूमिका लोक गायिका सीमा मोरवाल,सचिन ब्रजवासी एवं प्रिया गोस्वामी ने निभाई।
इस प्रतियोगिता में कान्हा माखन पब्लिक स्कूल,रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सत्या देवी गर्ग सरस्वती विद्या मंदिर, इंडियन पब्लिक स्कूल, परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर ने भाग लेकर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विजेता टीम आगामी 17 अक्टूबर को आगरा में आयोजित प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष उमेश बंसल,प्रांतीय संयुक्त सचिव मनीष जैन, सचिव दीपक अग्रवाल,कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन आकाश शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन वृन्दावन के शाखा अध्यक्ष विनय गोस्वामी ने किया।