सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति आगरा की मीटिंग सम्पन्न


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति आगरा (पंजीकृत) की एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन गिरीश चंद लवानिया जी द्वारा मोहन गार्डन पश्चिम पुरी चौराहा आगरा पर दिनांक 27-10- 2024 को संध्या 4:00 बजे आयोजित की इस मीटिंग में आगरा शहर के अलग-अलग क्षेत्र से प्रतिष्ठित ब्राह्मणों ने भाग लिया ।

सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति के अध्यक्ष श्रीमान सतीश चंद्र शर्मा जी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा जी,संस्थापक सदस्य एस.सी.पाठक जी,कोषाध्यक्ष जे पी लवानिया,रामविलास पाठक जी,उपाध्यक्ष राजेंद्र पाराशर,आशुतोष शर्मा जी, डॉक्टर नीरा शर्मा जी,श्रीमती पल्लवी पाठक जी ने मंच पर स्थान ग्रहण किया,सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी ने समिति का इतिहास और उसके द्वारा संचालित कार्यों का वर्णन किया और भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बताई। समिति ने सभी युवाओं और नए सदस्यों से समिति के साथ जुड़कर समाज के प्रति अपने उतरदायित्व को पूरा करने के लिए और सहयोग करने की अपील की। प्रोग्राम का संचालन आशुतोष शर्मा जी द्वारा बड़े ही सफलता पूर्वक किया गया।

प्रोग्राम के अंतर्गत सभी ब्राह्मण बंधुओ ने अपने विचार रखे,जिसमें उन्होंने गरीब ब्राह्मण कन्याओं का विवाह, गरीब विद्यार्थियों की मदद करना आपसी प्रेम व्यवहार बनाए रखना आपस में ब्राह्मणों को और ब्राह्मण बंधुओं को आपस में नहीं लड़ने देना और युवाओं को प्रोत्साहित करना आदि विषयों पर चर्चा की गई,ब्राह्मणों का आपस में एकजुट रहना बाटोगे तो काटोगे का नारा ही दिया गया कुछ ब्राह्मणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ब्राह्मण आपस में एक नहीं हो पाते नहीं किसी ब्राह्मण की परेशानी में इकट्ठा हो पाते हैं देश के अंदर ब्राह्मणों की इसी कमी के कारण ब्राह्मण अपना प्रभुत को  खो रहे हैं,ब्राह्मणों का आपस में एक दूसरे से सहयोग लेने  और देने में संकोच ,अहंकार और स्वार्थ के कारण हम लोग पिछड़ रहे हैं,माना कि ब्राह्मण औरों की तरह आसामाजिक तरीके से दबाव नहीं बना सकते क्योंकि उन्हें  यह शोभा नहीं देता लेकिन हम अपनी बौद्धिक शक्ति से एक दूसरे की मदद कर सकते हैं, इस मीटिंग में सभी ने अपना परिचय दिया और ब्राह्मणों के हित  में अपने-अपने विचार रखें,मीटिंग के अंत में  गिरीश लवानिया जी ने सभी को जलपान कराया और सभी को धन्यवाद दिया।

मीटिंग में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए वरिष्ठ और प्रतिष्ठित ब्राह्मणों ने अपने विचार व्यक्त किया और इस मीटिंग में उपस्थित होने वाले ब्राह्मण बंधुओं में अध्यक्षसतीश चंद्र शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा,संस्थापक एस सी पाठक, कोषाध्यक्ष जेपी लावानिया, रामविलास पाठक जी, नरेंद्र शर्मा, मूलचंद शर्मा,रामेश्वर दयाल दीक्षित, कुबेर दत्त पाठक,राकेश कुमार पांडे,डॉक्टर प्रमोद रावत, डॉ.नीरा शर्मा, राजकुमार पाठक के के रावत,रविंद्र उपाध्याय,अशोक उपाध्याय, योगेश भारद्वाज, शैलेंद्र भारद्वाज,डॉ.राकेश मिश्रा,अनुपम मिश्रा,ए के शर्मा,आर एन शर्मा,मनोज शर्मा, सुधांशु गौड़,सतीश गौतम एच एन पांडे, एस डी कौशिक, डीके शर्मा, डॉ.राजकुमार शर्मा,पंडित अशोक शर्मा,राजेंद्र तिवारी, सौरभ भारद्वाज, अनिल पाठक, आर पांडे ,अनिल मुद्गल, प्रवेश चतुर्वेदी,स्वामी प्रेमानंद, जी सी लवानिया, पीएन शर्मा, संतोष शर्मा, डॉ. हरिओम शर्मा,पल्लवी पाठक,आशुतोष शर्मा,डॉक्टर प्रमोद रावत,राजेंद्र पाराशर,अभिषेक शुक्ला और विनोद कुमार शर्मा आदि ब्राह्मण बंधु उपस्थित हुए।