हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
नई दिल्ली : लघु फ़िल्म "हेल्प योर सेल्फ" में युवा अभिनेता संकल्प - भारद्वाज (आगरा) की सराहनीय भूमिका है। वे जितने ऊपर से स्मार्ट हैं,उससे अधिक अन्दर से स्मार्ट हैं। हमारे कहने का तात्पर्य ये कि उनमें अभिनय की आम अभिनेता से अधिक समझ है। वे अपना ही नहीं बल्कि आगरा का नाम रोशन कर हैं।
फ़िल्म : हेल्प योर सेल्फ
लंबाई : 14 min.
निर्देशक : उत्कर्ष चतुर्वेदी
अभिनेता : संकल्प भारद्वाज
इसे महज इत्तफाक ही कहेंगे कि फ़िल्म में डायरेक्टर और अभिनेता दोनों ही आगरा के निवासी हैं। ये फ़िल्म,अहमदाबाद इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल एवं बान्द्रा फ़िल्म फेस्टिवल मुम्बई में भी नामांकित की गई है। फ़िल्म मेंटल हेल्थ के मुद्दे को उठाती है। इस फ़िल्म को "ग्लोबल ताज फ़िल्म फेस्टिवल" में "बेस्ट शोर्ट फ़िल्म" के लिए चुना गया है।
अभिनेता संकल्प भारद्वाज,आगरा की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.मधु भारद्वाज के सुपुत्र हैं। उन्होंने सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा से शिक्षा प्राप्त की है। वे - बायोटैक्नोलोजी से ग्रेजुएट हैं। एलटीजी रिपटरी जो संस्कृति मंत्रालय के अन्तर्गत है,संकल्प ने उसमें काम किया है। उन्होंने अक्षरा थिएटर में कई नाटक किए हैं। वे विगत दो वर्षों से कई फिल्मो एव॔ विज्ञापन का बेहतर चेहरा रहे हैं।
हैल्प योर सेल्फ के निर्देशक उत्कर्ष चतुर्वेदी भी आगरा निवासी हैं। उत्कर्ष 'एफटीआईआई' से ग्रेजुएशट हैं। उन्होंने आईटी मद्रास से film - appreciation course किया है।
इस युवा जोड़ी के इस उत्तम कार्य के लिए आगरा के जागरूक - नागरिक,समाजसेवी,साहित्यकारों,कलाकारों ने उन्हें शुभकामनाओं सहित बधाइयाँ प्रेषित कीं हैं।
लिंक : https://www.instagram.com/reel/DA0F4x0BSNx/?igsh=OXhvbjN6NnJncjhp