आगरा मण्डल व्यापार संगठन ने व्यापारियों के उत्पीड़न की मुख्यमंत्री से की शिकायत



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। आगरा मण्डल व्यापार संगठन ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को एक पत्र लिखकर कहा है कि आगरा में त्यौहार के सीजन में एफडीए के कुछ अधिकारियों द्वारा बेवजह मिठाई विक्रेताओ एवं अन्य व्यापारियों के यहां छापेमारी कर उत्पीड़न किया जा रहा है। यही समय काम का होता है और त्योहार पर ही विभाग को छापेमारी की याद आती है और जांच के नाम पर मिठाई विक्रेताओं को ब्लैकमेल किया जाता है, इससे मिठाई विक्रेताओं को काफी आर्थिक,सामाजिक एवं मानसिक क्षति हो रही है।  इससे सरकार के प्रति व्यापारियों की जो आस्था है वह भी व्यापारियों में खत्म होती जा रही है। एक व्यक्ति या एक संस्था द्वारा किसी व्यापारी पर आरोप लगाकर व्यापारी के प्रतिष्ठान पर बिना जांच किए विभाग द्वारा सील लगा दी जाती है, ऐसा ना किया जाए।

संगठन ने मांग की है कि अगर कोई व्यापारी का कोई नमूना फेल होता है तो उस व्यापारी के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ना कि बेवजह उस व्यापारी को परेशान किया जाए।

मांग करने वालों में संगठन के सर्वश्री पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, राजकुमार भगत, पवन गुप्ता, जय अग्रवाल, अखिल बंसल, संदीप अग्रवाल, प्रदीप भगत, चरणजीत थापर, रिंकू अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रचित सराफ, सलीम जब्बार, चंद्र मोहन खंडेलवाल, गोपाल खंडेलवाल, योगेश कंसल,राहुल गुप्ता, राजीव गुप्ता,वीरेन्द्र कु.गुप्ता,अखिलेश कु.गुप्ता एडवोकेट, रमाशंकर शर्मा एडवोकेट, दुर्ग विजय सिंह भैया एडवोकेट, प्रेमचंद अग्रवाल, अजय मंगल, राकेश कुमार यादव, पवन अग्रवाल, प्रखर गर्ग, आनंद अग्रवाल, नवीन कुमार, रामदास अग्रवाल, अभिषेक गोयल, चरणजीत टिम्मा, श्याम जरारि आदि प्रमुख हैं।