हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : 28 नवंबर,लोहामंडी चौराहे "श्री गुरु नानक देव चौक" के सौंदर्यीकरण के अवसर पर पुलिस बूथ के सामने नगर निगम आगरा द्वारा खंडा साहिब की स्थापना की गई।
शीघ्र ही इस पर रंग बिरंगी फोकस लाइट के अतिरिक्त गुरुद्वारे के इतिहास बताते हुए शिला पट्टिका लगाई जाएगी।
इस अवसर पर पार्षद एवं सचेतक शरद चौहान,बंटी ग्रोवर क्षेत्रीय महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र,बाजार कमेटी के नरेश दीवान,नगर निगम के जे ई पवन कुमार,राधे मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -असलम सलीमी