गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों को नमन : 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे से बनेगी छात्रों की बृहद श्रृंखला


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। पंजाबी विरासत के तत्वाधान मे पिछले 5 साल की तरह 6 वीं साल स्कूली बच्चों की श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारो साहिब जादो एवं माता गुजर कौर को नमन करने के हेतु एम जी रोड पर स्पीड कलर लैब से भगवान टॉकीज एवं सुभाष पार्क तक, एक साइड बृहद श्रृंखला बनाई जाएगी। 

यह जानकारी प्रेस वार्ता में उपस्थित पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर,कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं महामंत्री बंटी ग्रोवर ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें स्कूली बच्चों की संस्था अप्सा, अस्वा,नप्सा,बोसा,डीआईओ ऑफिस एवं समाज के स्कूलों का सहयोग मिलेगा। 

यह श्रृंखला एक साइड होगी और इससे एम जी रोड किसी प्रकार से बाधित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारो साहिब जादे बाबा अजीत सिंह,बाबा जुझार सिंह ,बाबा जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह जिनकी उम्र क्रमश 17 साल,13 साल,9 साल एवं 7 साल की चार केटेगरी में चारों बच्चों/ बच्चियों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही सहयोगी स्कूलों को प्रशस्ति पत्र एवं सभी बच्चों को स्वल्पाहार दिया जाएगा।

प्रत्येक स्कूल के बच्चों के हाथ में चारों साहिबजादो के पोस्टर होंगे। इस बार लगभग 100 से ऊपर स्कूल की भागीदारी हो रही है।          प्रेस वार्ता में उपरोक्त तीनों के अतिरिक्त अशोक अरोरा ,रानी सिंह,कुसुम महाजन,हिमांशु सचदेवा,राज कुमार घई, मन्नू महाजन, कुलदीप सिंह कोहली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट -असलम सलीमी