हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : अटल गीत गंगा आयोजन समिति और डा.एम पी एस वर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को अटल गीत गंगा का आयोजन किया गया। जिसमें अटल जी की रचनाओं की प्रस्तुति हुई और प्रमुख जनों को अटल सम्मान प्रदान किए गए।
पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती की पूर्व बेला में डा.एमपीएस वर्ल्ड स्कूल,सिकंदरा के अतुल्य भारत कल्चरल सेंटर में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला थे। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की तरह मर्यादाओं का पालन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया,वहीं दूसरी ओर श्रीकृष्ण की तरह असुरों का संहार वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं। इस प्रकार वाजयेपी जी श्रीराम और मोदी श्रीकृष्ण के अवतार हैं। शुक्ला ने नई पीढ़ी का आह्वान किया कि वे अटल जी की कविताओं,उनकी पत्रकारिता, उनकी स्वच्छ छवि वाली राजनीति से प्रेरणा लें। उन्होंने अटल जी के अनेक प्रसंग सुनाए।
समारोह का दीप जलाकर शुभारंभ करते हुए महापौर हेमलता दिवाकर ने कहा कि बच्चे अटल जी के जीवन चरित्र को पढ़ें। उनके लेखन,उनकी पत्रकारिता, उनका राजनीतिक जीवन सदैव अनुकरणीय रहेगा।
अध्यक्षता करते हुए प्रमुख उद्योगपति व प्रमुख समाजसेवी पूरन डावर ने कहा कि अटल जी ने अपनी स्वच्छ छवि से देश को ही नहीं,पूरे विश्व को एक दिशा दी, जिस पर आज सभी को गर्व है।
अतिथियों का स्वागत करते हुए डा.एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने कहा कि अटल गीत गंगा आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में अटल जी जैसी भावनाओं को बच्चों तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम समन्वयक एडवोकेट अशोक चौबे ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह अटल गीत गंगा इसी प्रकार अनवरत बहती रहेगी। रवि चौबे, दीपक चतुर्वेदी, संजीव चतुर्वेदी आदि ने व्यवस्था संभाली।
सुधीर नारायन,रुचि चतुर्वेदी और एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां :
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रही अटल जी के जीवन से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां। डा.एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से अटल जी के जीवन के विविध पक्षों को रेखांकित किया,वहीं विख्यात गजल गायक सुधीर नारायन ने अटल जी का गीत -
'हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय'...,सुनाकर सभी का दिल जीत लिया विख्यात कवयित्री डा.रुचि चतुर्वेदी ने 'ये अटल गीत गंगा बहती रहेगी' सहित अनेक रचनाओं का पाठ किया। कवि पदम गौतम ने भी काव्य पाठ करके सभी का दिल जीत लिया।
आवरण पृष्ठ का विमोचन :
अटल गीत गंगा आयोजन समिति द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर एक स्मृति ग्रंथ का प्रकाशन किया जाएगा,जिसका संपादन आदर्श नंदन गुप्ता करेंगे। उसके आवरण का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।
इन्हें दिया अटल सम्मान :
मुख्य अतिथि प्रेम शुक्ला,आरएसएस के विभाग प्रचारक आनंदजी,महापौर हेमलता दिवाकर,समारोह के अध्यक्ष पूरन डावर,कार्यक्रम संयोजक स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह,कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी, एड.बंसत गुप्ता, सुधीर नारायन, रेणुका डंग, नागेंद्र प्रसाद गामा, पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया, निर्मला दीक्षित, पं.अश्वनी मिश्रा, आदर्श नंदन गुप्ता, गिरीश गुप्ता, प्रयागराज से आए अजीत सिंह, प्रिंसीपल राखी जैन आदि को स्मृति चिह्न प्रदान कर शाल ओढ़ाकर अटल सम्मान प्रदान किया गया।
ये रहे मौजूद :
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल,फिल्म प्रोड्यूसर रंजीत सामा, पूर्व विधायक महेश गोयल,उद्योगपति डा.रंजना बंसल, सुभाष ढल, पूर्व पार्षद डा.कुंदनिका शर्मा, संतोष शर्मा,डा.पंकज महेंद्रू, शंभूनाथ चौबे, प्रतिभा जिंदल, बबिता पाठक, अनामिका मिश्रा,संजीव चौबे,भाजपा के वीरेंद्र अग्रवाल, संतोष कटारा,आरएसएस के संजय मगन, डा.रजनीश त्यागी, दीपक चतुर्वेदी , भाजपा के राजकुमार अग्रवाल,रवि चौबे राजकुमार पथिक, डॉ.रवि पचौरी,शरद गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - मनोहर लाल चुघ।