"बाईसी ब्रिगेड रेस्टोरेंट" ने अनोखे अंदाज से मनाया नववर्ष 2025



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : सैन्य थीम पर सुसज्जित, आधारित बहु व्यंजन रेस्तरां 'बाईसी ब्रिगेड' ने समाज के समक्ष अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने अनोखे ढंग से नव वर्ष की शुरुआत की।

आज जब लोग अपने परिवार के वृद्धों के साथ बुरा बर्ताव व तिरस्कार के नित नए क़िस्से आम हो गए हैं। बाईसी ब्रिगेड रेस्तरां ने श्री रामलाल वृद्ध आश्रम की आश्रित वृद्ध महिला राजधानी गोयल का अपने कर्मचारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से जन्मदिन मनाकर साल के प्रथम दिन की शुरुआत की।

इस अवसर पर आश्रित वृद्ध श्रीमती राजधानी गोयल ने केक काटते हुए कहा कि उनके अपने बेटों के पास उनके लिए खाना नहीं था, तब आज उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है,ऐसी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी। सभी उपस्थित जनों की आंखें नम हो गईं।

सभी ने संचालक मण्डल को धन्यवाद दिया। संचालक मंडल ने उसी समय घोषणा की कि बाईसी ब्रिगेड आज के बाद श्री रामलाल वृद्धाश्रम में आश्रित सभी वृद्धों का जन्मदिन अपने रेस्तरां में धूमधाम से मनाया करेगा। रामलाल वृद्धाश्रम में आश्रित जिस किसी भी वृद्ध का जन्मदिन हो बाईसी ब्रिगेड उन्हें अपने साथ दो अपने परिजनों को साथ लाने का निमंत्रण देगा व रेस्तरां में उनका जन्मदिन धूमधाम से मनायेगा। इस पुण्य कार्य के लिए श्री रामलाल वृद्धाश्रम के अध्यक्ष पंडित शिव प्रसाद शर्मा ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने रेस्तरां बाईसी ब्रिगेड इस कार्य को समाज के समक्ष वृद्धों के प्रति सम्मान पैदा करने हेतु उत्तम उदाहरण बताया।

आगामी दिनों में बाईसी ब्रिगेड आगरा ज़िले के आस पास के गाँव में संचालित सरकारी स्कूलों के दसवीं और बारहवीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्र व छात्राओं को बारी बारी से उसके परिवार और प्रधानाध्यापक के साथ रेस्तरां में सम्मानित करेगा।

इस अवश्य अवसर पर प्रमुख रूप से विजयपाल सिंह चौहान एडवोकेट, ग्रुप कैप्टन डॉ.कुँवर जयपाल सिंह चौहान, प्रमुख समाजसेवी अनिल शर्मा, सीनियर फोटो जर्नलिस्ट असलम सलीमी, जगदीश मिरचंदानी,आशा चौहान, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आदित्य प्रताप सिंह चौहान,शैलेश तोमर एवं श्री रामलाल वृद्धाश्रम के अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा,सरिता शर्मा आदि रेस्तरां के स्टाफ़ के साथ उपस्थित थे।

रिपोर्ट -असलम सलीमी।