43 वां सालाना उर्स का रस्मो रिवाज़ के साथ समापन



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : हज़रत शाह हसनू मियाँ ज़फर अबुलउलाई के उर्स शरीफ में टीला पाय चौकी बेगम ड्योढी में बाद नमाज मगरिब लंगर का आयोजन किया गया। इसके बाद नमाज़ इशा महफिल- ए- समा में कव्वालियों का आयोजन हुआ। आयोजन में दूर-दराज से आये कव्वालों ने शिरकत फरमा कर अपने कलाम पेश किये। सैकड़ो की तादात में लोगों ने शिरकत फरमाकर लंगर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 सैय्यद सैफ उल्लाह अबुल उलाई की जे़रे सरपरस्ती में उर्स में अमनों चैन के लिये दुआयें की व लंगर बांटा। इस मौके पर सज्जादा अबुल उलाई मोहल्ला शाह‌ टोली कैन्ट जिला दानापुर पटना, पीर जादा बब्लू मियाँ, सज्जादा हुस्नू मियाँ अबुल उलाई, मिनजानिब हाजी बुन्दन मिया अबुल उलाई, हज़रत सैफ उल्ला अबुल उलाई, पप्पू भाई हाजी शाहिद मौजूद रहे।

रिपोर्ट -असलम सलीमी।