जयपुर हाउस में भव्य लोहड़ी प्रज्वलन का आयोजन



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : जयपुर हाउस कॉलोनी में कोठी नंबर 123 और 33 के सामने बड़े ही धूमधाम से लोहड़ी मनाई गई। इस अवसर पर लोहड़ी प्रज्वलित की गई। 

इस मौके पर ढोल और बैंड की सुरताल पर भांगड़ा गीत,टप्पे नाच गाना और पंजाबी गीतों का उत्साह के साथ गायन हुआ। आसपास का वातावरण पंजाबमय हो गया।

आयोजन में जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा के अतिरिक्त  योगेश वर्मा, करण वर्मा ,पूनम वर्मा ,मिताली वर्मा ,कशिश वर्मा,सुधा वर्मा तथा देवेंद्र जैन, जतिन जैन के अलावा कॉलोनी के अन्य लोगों ने भाग लिया।