आध्यामिक एवं साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मानित हुए डॉ.गोपाल चतुर्वेदी



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं) के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुए दस दिवसीय श्रील जीव गोस्वामी तिरोभाव महोत्सव के अंतर्गत प्रख्यात साहित्यकार, आध्यात्मविद व समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,एडवोकेट का उनके द्वारा की गई आध्यामिक व साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।

उन्हें यह सम्मान मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण कृष्ण गोस्वामी, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी व आचार्य पूर्णचंद्र गोस्वामी ने ठाकुर राधा दामोदर मन्दिर का चित्रपट, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर दिया।

इस अवसर पर त्रिदंडी भक्ति वेदांत स्वामी मधुसूदन गोस्वामी महाराज,बड़ी सूरमा कुंज के महंत स्वामी प्रेमदास महाराज, उमा शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी रामदेवानंद सरस्वती महाराज,चरणाश्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद सरस्वती महाराज (डॉ. अधिकारी गुरुजी), चतु:संप्रदाय के श्रीमहंत फूलडोल बिहारीदास महाराज, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, प्रख्यात बालरोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक अग्रवाल, श्रीकृष्ण जन्मभूमि आंदोलन के मुख्य पक्षकार दिनेश शर्मा (फलाहारी), प्रख्यात भागवताचार्य गोपाल भैया,आचार्य ज्ञानसागर महाराज (अहमदाबाद), श्रीकिशोरी मोहन दास बाबा महाराज, श्रीकृष्ण चैतन्य दास बाबा महाराज, संत राजेंद्र महाराज, जगन्नाथ पोद्दार, परमेश्वर दास महाराज, बालशुक पुंडरीक कृष्ण महाराज, युवा साहित्यकार डॉ राधाकांत शर्मा, युगल गोस्वामी,आचार्य दीपक गोस्वामी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।