हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
दिल्ली : आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर हरीश सब्बरवाल ने निव.अध्यक्षअमृतलाल मदान जी से सत्र,24,26पदभार ग्रहण करते ही ट्रांसपोर्ट ट्रेड की मजबूत कड़ी ड्राइवरों को दी अमूल्य सौगात। 24जनवरी को नेशनल ड्राइवर्स डे,मनाए जाने की घोषणा।
आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के नवसत्र 24,26 के पदभार स्वागत समारोह चेम्सफर्ड क्लब,इंडिया गेट, दिल्ली में नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर हरीश सब्बरवाल द्वारा पदभार एवं स्वागत समारोह आयोजित हुआ।आयोजन में मुख्य अतिथि दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज एवं विशिष्ट अतिथि परवेज वर्मा पूर्व सांसद दिल्ली उपस्थित हुए।
आगरा से आयोजन में मौजूद ट्रांसपोर्ट चेंबर वेलफेयर एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष एवं आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य वीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि आयोजन में दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर,ट्रांसपोर्ट उप कमिश्नर सहित विभिन्न संबंधित क्षेत्रों के प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त देशभर से लगभग 200 वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर्स और ट्रक,बस आदि के ड्राइवर्स विशेष रूप से मौजूद थे। समारोह में मुख्य अतिथि सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि मोदी जी ने ट्रांसपोर्ट ट्रेड के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं जिनमें नेशनल हाईवे पर ड्राइवर्स के लिए रेस्ट रूम साथ ही खाने आदि के लिए ढाबे आदि की व्यवस्था जल्द प्रारम्भ की जाएगी।नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर हरीश सब्बरवाल ने पदभार ग्रहण करते ही नेशनल ड्राइवर्स डे 24 जनवरी को समस्त देश में मनाए जाने की घोषणा की।
मौजूद सांसद बांसुरी स्वराज से भारत सरकार से उक्त दिवस ड्राइवर्स डे मनाए जाने की सिफारिश की। जिसे उन्होंने भारत सरकार से इस दिवस को मनाए जाने का वायदा भी किया। विशिष्ट अतिथि परवेश वर्मा पूर्व सांसद ने ट्रांसपोर्ट ट्रेड के हित में सरकार द्वारा की जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि हम इस ट्रेड की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर हरीश सब्बरवाल ने कहा कि हम ट्रांसपोर्ट ट्रेड में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त किए जाने और अन्य समस्याओं के समाधान किए जाने पर कार्य करेंगे। उन्होंने टोल की बढ़ती दरों,महंगे डीजल,जीएसटी की विसंगतियों को दूर कराने,थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रिमियम की दरों को कम किए जाने आदि पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे।समारोह में चुनिंदा महिला,पुरुष ड्राइवर्स को सम्मानित,सांसद बांसुरी स्वराज विशिष्ट अतिथि परवेश वर्मा पूर्व सांसद द्वारा किया गया।
समारोह में संस्था के पूर्व अध्यक्ष लोहारा जी,बल मलकीत सिंह,डॉ.जीएस सन्मुगप्पा,एसके मित्तल,कुलतरण सिंह अटवाल,अमृतलाल मदान सहित ईस्ट,वेस्ट,साउथ,जॉन्स के उपाध्यक्ष और ट्रांसपोर्ट नेतागण सहित आगरा से वीरेन्द्र गुप्ता और गोविंद बिंदल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।