आगरा के शुभी पाराशर ने गाजियाबाद में पैरा यूपी टेबल टेनिस चैंपियनशिप एवं हैरी पाराशर ने लखनऊ में पैरा यूपी टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जीते सिल्वर मैडल



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

गाजियाबाद में खेली जा रही कैश प्राइज मिक्स गर्ल्स बॉयज टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शुभी पाराशर ने युवम चौधरी गाजियाबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई,फाइनल में काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले में आविक से परास्त होकर रजत पदक प्राप्त किया। टेबल टेनिस के इस टूर्नामेंट में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने शहर आगरा का नाम रोशन किया।शुभी पाराशर के कोच मनोज पाराशर सौरभ पोद्दार और अलका शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया। शुभी ने ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी प्राप्त किया।

हैरी पाराशर ने यूपी चैंपियनशिप लखनऊ में जीता सिल्वर मेडल

लखनऊ : हैरी पाराशर ने लखनऊ में आयोजित पैरा यूपी टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पिछले साल हैरी ने गोल्ड जीता था, लेकिन इस बार स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण सिल्वर मैडल पर ही संतोष करना पड़ा। हैरी ने क्वार्टर फाइनल में उमेश नारायण कानपुर को 3-0 से हराया। सेमीफाइनल में विजेंद्र सिंह लखनऊ को 3-2 से हराया,फाइनल मुकाबला योगेंद्र चौहान गौतमबुद्ध नगर से काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गए। उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपने शहर आगरा का नाम रोशन किया। इनके कोच मनोज पाराशर,सौरभ पोद्दार अलका शर्मा जी ने हर्ष व्यक्त किया।