घुमन्तु पाठशाला के कार्यालय पर ऋतुराज बसन्त का हुआ स्वागत



दिलों में उतरा बसंत : डॉ.हृदेश चौधरी

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा।1फरवरी,घुमन्तु पाठशाला द्वारा सुलभपुरम स्थित कार्यालय पर ऋतुराज बसन्त का भावभीना स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ.माया श्रीवास्तव,डॉ.अमिता त्रिपाठी एवं संस्था.अध्यक्ष डॉ.हृदेश चौधरी ने माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दीप्ति भार्गव एवं रश्मि गुप्ता ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

आयोजन में आरती शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और वैष्णवी नरवार ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली भरतनाट्यम नृत्य शैली में सरस्वती गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर घुमन्तु पाठशाला की संस्थापक अध्यक्ष डॉ.हृदेश चौधरी ने कहा कि बसन्त ऋतु प्रकृति के सौंदर्य को महसूस करने का अदभुत समय है,बसंत  के साथ बहती हल्की ठंडी हवा नए  आरंभ की प्रेरणा देती है और बसंत दिलों में उतर जाता है।

इससे पूर्व रेखा साहनी,राजकुमारी पराशर,अवधेश उपाध्याय, चंद्रावती नरवार, सुधा दीक्षित, प्रीति भार्गव आदि ने गीत,कविता और नृत्य से बसंत ऋतु का स्वागत किया। अंत में अमोल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।