जलसाऐ दस्तार बन्दी का आयोजन

 


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 16 फरवरी,मदरसा तालिमुल कुरान वज़ीरपुरा में निजामे जलसा दस्तार बन्दी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  आयोजन में दूर दराज से आये उलेमाओं ने शिरकत फरमाई। जलसे की सदारत जनाब इलहाज मौलाना शहादत हुसैन कासमी ने की व नज़ामत कारी मुइन कासमी ने की। जलसे की शुरुआत कलाम पाक की तिलावत पढ़ कर की गई।

तिलावत में शिरकत करने वाले थे शाह आलम मुअज्जम,हाफिज कारी,मो०इश्तियाक। मदरसा तालिमुल कुरान वज़ीरपुरा नातख्वां में भाग लेने वालों में हाफिज़ कारी रुह आलमीन नूरी, मुफ्ती इजहार कासमी,अजीज उमर, इरश्तियाक,मो.फरमान।

जलसे में तकरीर करने वालों में शहर के उलमा व शहर मुफतीयों ने जलसे में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।जिन बच्चों की दस्तार बन्दी की गयी उसमें हाफिज़ शाह आलम,हाफिज़ हबीबुल रह‌मान,हाफिज़ मोहम्मद इशान हाफिज़ मोहम्द आकिल,जलसा मौलाना असरार सहाब की ज़ैरे सरपरस्ती में किया गया।

रिपोर्ट - असलम सलीमी