अ.भा.ब्राह्मण महासभा ने मनाया बसंतोत्सव





बसन्तोत्सव में बही काव्यधारा..

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। नागरी प्रचारिणी सभा भवन आगरा में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में बसंत उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।  भगवान परशुराम और विप्र शिरोमणि महामना मदन मोहन मालवीय जी को भी पुष्पांजलि समर्पित की गई।  महासभा के उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ कवि रामेंद्र शर्मा रवि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की,तदुपरांत श्रीमती आकांक्षा शर्मा के संयोजन में बसंत ऋतु एवं पुष्पों के संदर्भ में बहुत ही ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिका से पधारी श्रीमती वंदना शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह हमारा भारत ही है जहां पर हमें सभी ऋतुओं तथा ऋतुराज बसंत के मौके पर प्रकृति को करीब से देखने और समझने का मौका मिलता है।  

संस्था के संरक्षक अरुण कुमार सारस्वत ने अपने वक्तव्य में कहा कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा प्रतिवर्ष बसंत उत्सव मनाती है तथा सभी के उत्तम स्वास्थ्य और मंगल की कामना करती है।बसंतोत्सव के इस कार्यक्रम में काव्य की अविरल धारा भी बही...,जिसमें सुश्री राज झा, राजकुमारी - पाराशर, वंदना तिवारी, पं.उमाशंकर पाराशर,डाॅ.विजया तिवारी, डाॅ.मधु  -भारद्वाज,रामेन्द्र शर्मा 'रवि' ने अपनी मनभावन रचनाएं सुनाकर,समारोह को ऊंचाइयां प्रदान कीं। ब्राह्मण महासभा के इस रंगारंग बसंतोत्सव समारोह में सुश्री दीप्ति भार्गव, सुनीता झा, नीलम बृजेश शर्मा, अनीता शर्मा, प्रवीन कटारा, पूजा शर्मा, किरन शर्मा, अनीता गौतम आदि अनेक ब्रह्मबंधु एवं बहिनें अपस्थित थीं। कार्यक्रम का संयोजन डाॅ.मधु भारद्वाज ने किया,सफल संचालन रामेन्द्र शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ममता पचौरी ने दिया।