हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : सेंट पीटर्स काॅलेज में CYBERCRIME पर एक सेमिनार आयोजित की गई। आयोजन में साइबर एक्सपर्ट,डॉ. रक्षित टंडन साइवर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने छात्रों,अभिभावकों व शिक्षकों को साइवर से सुरक्षित रहने के तरीको की विस्तृत जानकारी दी। इनकी बारीकियों को बताया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य FATHER, DR ALWYN PINTO व उप. प्रधानाचार्य FATHER LOUIS एवं आदित्य जी,एसीपी आगरा भी मौजूद रहे। सभी ने सेमिनार की सराहना की।
आयोजन में आए सभी जागरूक नागरिकों ने आशा व्यक्त की,कि इस तरह के आयोजन समय समय पर होने चाहिए।
रिपोर्ट-असलम सलीमी