हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : हेल्प आगरा संस्था को जन सेवार्थ सोमवार को,8 लाख पच्चीस हजार रुपये,लागत की एक और एम्बुलेंस दान में मिली है। यह ईको एम्बुलेंस प्रख्यात ऑरथोपैडिक डाक्टर सुभाष शाल्या की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके भाई सतीश शाल्या व बहन डाक्टर मनोरमा शर्मा जी ने भेंट की है।
ताजगंज स्थित उनके निवास पर आयोजित "एम्बुलेंस प्रदत्त समारोह " में दानदाता परिवार ने एम्बुलेंस की चाबी हेल्प आगरा के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन व एम्बुलेंस सेवा प्रभारी राजेन्द्र बंसल को सौपीं।
इस मौके उपस्थित हेल्प आगरा के महामंत्री गौतम सेठ एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएनअग्रवाल ने हेल्प आगरा की सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता कम है उन्हें जागरूक होना चाहिए।
आयोजन में श्रीमती उषा गुप्ता तथा डाक्टर सत्य नारायण शाल्या ने मृतयोपरांत अपना पार्थिव शरीर डॉक्टरों की पढ़ाई के लिए दान करने के लिए संकल्प पत्र "हेल्प आगरा" को सौंपे। इस मौके पर हेल्प आगरा के निवर्तमान महासचिव किशन अग्रवाल,नंदकिशोर गोयल ,अनुज राठी,गोपाल बंसल, राजेश अग्रवाल, दुष्यंत गर्ग, राकेश बंसल, रवि बंसल, मनीष गर्ग सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।संचालन हाॅस्पीटल सेवा प्रभारी राजीव गुप्ता ने किया।
रिपोर्ट -असलम सलीमी