हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : मध्य प्रदेश के भिंड जनपद स्थित दंदरौआ सरकार डॉक्टर हनुमान जी के नाम से प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के महंत श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज महंत ने कहा कि संकट ते हनुमान छुड़ावे,मन कर्म वचन ध्यान जो लावे। मन,कर्म और वचन के साथ हनुमान जी का पूजन करने से सारे संकट दूर होते हैं।
महंत जी बुधवार को बल्केश्वर में सीताराम कॉलोनी,फेस-1 में रामनिवास गुप्ता के निवास पर पधारे थे।
उन्होंने प्रवचन देते हुआ कहा कि हनुमानजी महाराज जन-जन का कल्याण करते हैं,बस उनके पवित्र मन से पूजना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश स्थित ददरौआ सरकार के हनुमान जी को डॉक्टर हनुमान के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि यहां पर हनुमान जी एक डॉक्टर के स्वरूप में विराजमान है और शरीर की किसी भी भयंकर पीड़ा को दर्शन मात्र से दूर कर देते हैं।
प्रवचन समारोह में बल्केश्वर महादेव मंदिर महंत कपिल नागर,अर्चित पांड्या, लंगड़े की चौकी मंदिर के राम उपाध्याय भी मौजूद रहे। महाराज जी का स्वागत राम निवास गुप्ता ने किया। नीतू गुप्ता, अविरल पांड्या, रितेश गुप्ता, सिमरन गुप्ता, श्रेया गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
इसके बाद महंत जी दयालबाग स्थित श्री बालाजी धाम आश्रम पहुंचे। यहां उनका स्वागत,बालाजी धाम आश्रम संस्थापक, प्र.संत अरविंद जी महाराज ने किया।