गंगा यमुना तहज़ीब का मिला जुला संगम
एक ही सफ़ में खडे़ हो गये मेहमूदो अयाज़।
ना कोई बन्दा रहा ना कोई बन्दा नवाज़।।
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : रमजा़न -उल-मुबारक के 21 वें रोजे़ का एहतमाम सज्जादानशीन सिनवान अहमद शाह के आस्ताना आलिया कादरिया मेवा कटरा पर किया गया। जिसमें शहर की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत फरमाई। रोजा़ अफतार के कार्यक्रम में हिन्दु- मुस्लिम भाइयों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर सभी धर्म के लोगों ने देश में आपसी सद्भाव,भाई चारा और सौहार्द कायम रहने के लिये दुआ मांगी। यह गंगा यमुना तहजी़ब का नजारा मेवा कटरा आस्ताना आलिया कादरिया पर देखने को मिला । सभी भाइयों ने मिल जुल कर रोजा़ अफतार किया ।
रोजा़ अफतार करने वालों में लक्ष्मी नरायन वर्मा, नितिन कोहली, रवि अरोडा़, विजय कुमार जैन ,संजय शर्मा, राम टन्डन, नवीन चन्द्र शर्मा, दीपक अग्रवाल ,सुनील अग्रवाल, पंकज अग्रवाल ,धीरज वर्मा ,डा० हाजी लताफत अली , हाजी अलताफ हुसैन, शमीम शाह, सलीम इरफान ,सय्यद अशफाक अहमद ,सय्यद मुजाहिद हाशमी, सय्यद नदीम हाशमी ,बुन्दन मियां ,समी आगाई ,ज़मा खाँ एडवोकेट आदि शामिल थे। सय्यद सिनवान अहमद शाह ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट - असलम सलीमी